Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव) जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान उड़न दस्ता टीम ने बुलेरो गाड़ी से एक लाख उनहत्तर हजार पांच शै रुपये पकड़ा रूपये के साथ पकड़ा गया वाहन चालक पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अमापुर का रहने वाला था वाहन में दो अभियुक्त कृष्णा कान्त निवासी कानपूर व धर्मेंद्र गुप्ता निवासी हैदर गंज फ़ैजाबाद मौजूद थे पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को देते हुए बरामद रूपये को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Blogger