प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव)आठ दिन बाद पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर रानीगंज के पाण्डेयतारा गाँव। सेना के वाहन से अफसरों की मौजूदगी में शहीद विजय शुक्ला का गाँव में बने अंत्योष्टि स्थल पर सलामी के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार किया गया।शहीद विजय शुक्ला की एक झलक पाने के लिये उमड़ा जन सैलाब।। पूरे जनपद में शोक की लहर।नम आँखे से जनपद वासी दे रहे है शहीद को श्रधांजलि।।कुरेज़ सेक्टर में हुए हिमस्खलन में अपने साथियो को बचाने गये हवलदार विजय शुकला हुए थे 25 जनवरी को शहीद। इस जवान को अंन्तिम बिदाई देने के लिए प्रशासन के साथ गारद सालमी के बाद सुपुर्दे ए खाक किया गया।परिजनो का हाल रोरोकर बुर होगया वही पापा का शव देख बिटीया अवाक रह गयी पापा को फोन करती तो उठाते क्यो नही।इन शब्दो से लोगो के दिल दहलजाता था।
Post a Comment
Blogger Facebook