Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय की अगुवाई में पैरामिलिट्री और सर्किल की पुलिस का लालगंज कस्बे में चला चेकिंग अभियान। चारपहिया वाहनों की गहनता से ली गयी तलाशी। वाहनों से उतरवाई गयी काली फिल्म। लाल व नीली बत्ती लगे वाहनों को रोककर भी देखा गया कागजात। दर्जनों वाहनों का किया गया चालान । तीन घंटे तक चले चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप। एएसपी नीरज पांडेय ने बताया चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

Post a Comment

Blogger