प्रतापगढ ।(प्रमोद श्रीवास्तव) एलायंस क्लब इण्टरनेशनल द्बारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को क्लब की महिलाओ द्बारा गॉव मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस दौरान क्लब के पदाधिकारियो ने जागरूकता रैली भी निकाली ।इस दौरान घर घर जाकर महिलाओ एंव युवा मतदाताओ को 23 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान भइया - भौजी मतदान करा ।प्रदेश व देश का नाम करा ।।जैसे विभिन्न नारो की तख्तिया हाथ मे लिए गाव मे भ्रमण किया ।महिलाओ की अगुवाई कर रही पूनम गुप्ता ने सभी मतदाताओ को पम्पलेट वितिरित किया और 23 फरवरी को मतदान करने का संकल्प दिलाया ।इस दौरान क्लब के डिस्टिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि 23 फरवरी को लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे सभी मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करे ।इस मौके पर अशोक कुमारी, मीना, किरन, अर्चना, साध्वी, रेनू द्बिवेदी, डॉ श्रृषिका, रेखा उमरवैश्य समेत आदि लोग
Post a Comment
Blogger Facebook