मीरजापुर(आशीष तिवारी/संतोष गिरि) विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए हुए नामांकन बाद सोमवार को छानबे विधान सभा से कांग्रेस की तरफ से अपनी दावेदारी पेश किये भगौती प्रसाद चैधरी ने जहां अपनी दावेदारी वापस ले ली वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की तरफ से नगर विधान सभा के लिए पति-पत्नी दोनों ने अपना नामांकन डाला था। जिसमें सुनीता देवी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। बताते चले कि नगर विधान सीट पर सपा, बसपा, भाजपा समेत निर्दल को मिला कर कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। इसी तरह छानबे विधान सभा क्षेत्र में सपा, भाजपा, बसपा, रालोद, निषाद पार्टी समेत निर्दल को मिलाकर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में डटे बताये जा रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook