Ads (728x90)

मीरजापुर। विधान सभा चुनाव 2017 के लिए कुछ नामांकन कर बाकायदा पास आदि बनवा कर जहां मैदान में डट गये हैं वहीं कुछ अभी नामांकन भी नहीं किये पर उनका प्रचार अभियान न सिर्फ जारी है बल्कि खुद वह व उनके समर्थको के द्वारा गांव, गलियों के चक्कर लगाकर अपने पक्ष में मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करते फिर रहे हैं। कुछ तो ऐसे प्रचार कर्ता भी देखे जा रहे हैं जो कोर्ट के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते हुए जाति व बिरादर के नाम पर चुनावी वैतरिणी उतरने को आतुर देखे जा रहे हैं। ऐसे प्रचार कर्ता जहां किसी को देखते हैं लपक कर यह कहते देखे जा रहे हैं कि का हो चच्चा, का हो, माई तनिक देखिहा तोहार बिटवा मैदान में खड़ा बा। एक बार अपने बिटवा के भी आपन आशीर्वाद देइके देखिला। अगर तोहार बिटवा विधायक होई जाई त सब दुख दरिद्र दूर हो जाई। प्रचार व प्रसार के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा तमाम तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। कोई वाहन तो कोई दो पहिया वाहनों से अपना प्रचार प्रसार करते देखे जा रहे हैं। फर्क बस इतना है कि उनके वाहनों पर किसी पार्टी के झण्डे आदि नहीं देखे जा रहे हैं सिर्फ मुंह से ही प्रचार किये जा रहे। 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger