मीरजापुर। विधान सभा चुनाव 2017 हेतु अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में गहमा-गहमी की स्थिति रही। गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान छोटे दलो के साथ ही निर्दलियों को मिलाकर कुल तीस लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। हुए नामांकन पर गौर करें तो 396 मीरजापुर नगर विधान सभा के लिए सुरक्षा समाज पार्टी से जहां मो. सगीर ने अपना पर्चा दाखिल किया वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से सुनीता देवी व रमेशचन्द्र प्रजापति ने अपने अलग-अलग नामांकन डाले। इसी तरह निर्दल अजय कुमार, राजीव कुमार, शशिप्रकाश के साथ ही न्याय दल के मो. परवेज खान ने अपना आवेदन जमा किया। यही से रामचन्दर, ज्ञानप्रकाश समेत कुल नौ लोगों ने अपने आवेदन पत्र जमा किये। 395 छानबे विधान सभा सीट पर बीएमपी से सिन्धोरा देवी, निषाद पार्टी से सरोज सरगम, रालोद से वकील कुमार सरोज व आरएसपी से सुशील कुमार ने अपने आवेदन डाले। 397 मझवां विधान सभा सीट पर गुरुवार को निषाद पार्टी से तुलसीदास बिन्द, निर्दल रामकली, विवेक कुमार, सूर्यप्रकाश, रामेश्वर प्रसाद व अरविंद कुमार ने अपने नामांकन किये। 398 चुनार विधान सभा सीट से रिपब्लिकन पार्टी से रणजीत, मौलिक अधिकार पार्टी से अजीत व निर्दल रमाशंकर सिंह, मुमताज राईन ने अपने नामांकन पत्र जमा किये। 399 मड़िहान विधान सभा सीट से पारसनाथ, बीएमपी से ई. रामलौटन पटेल, रिपब्लिकन पार्टी से निर्मला गौतम, निर्दल राजाराम, कैलाशनाथ सोनकर, अजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद ने अपने नामांकन पत्र जमा किये।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook