Ads (728x90)

-मड़िहान विधान सभा के दीपनगर पटेहरा में हुई चुनावी जन सभा में गरजे बीएमपी नेता

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) आजादी के बाद से लेकर अब तक सभी पार्टियों ने मड़िहान की जनता को सिर्फ ठगने का कार्य किया। उक्त बातें पूर्व बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी मुस्लिम मोर्चा मौलाना ई. शकील अहमद ने मड़िहान विधान सभा के दीपनगर पटेहरा बाजार स्थित अम्बेडकर पार्क में बहुजन मुक्ति पार्टी के तत्वावधान में आयोजित चुनावी जन सभा के दौरान उमड़े भारी संख्या में लोगांे को सम्बोधित करते हुए कही। श्री अहमद ने कहा कि आजादी के बाद जो वास्तविक रुप से मड़िहान का विकास होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। जनता के विकास के लिए आने वाला धन महज खास लोगो तक सिमित हो रह जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो तक यदि कोई विकास की किरण पहुंचा सकता है तो वह सिर्फ बीएमपी। उन्होंने कहा समय-समय पर सपा, भाजपा, कांग्रेस व बसपा ने यहां की जनता को सिर्फ छलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ियों, नदी नाले के साथ ही जंगलों मंे रहने वालों तक विकास की किरण नहीं पहुंची। क्षेत्र में किसानों को सरकारी योजनाओं का जहां लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं किसानों की खेत पानी के लि ए तरस रहे हैं। सभा को सम्बोधित करते बीपीएम के मड़िहान विधान सभा प्रत्याशी पूर्व विधायक ई. रामलौटन सिंह पटेल ने कहा कि मड़िहान क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति क्या है मुझे पता है उन्होंने कहा कि बीपीएम ने जो मुझे सम्मान दे मैदान में उतारा है यदि यहां की जनता का स्नेह व प्यार मिला तो मड़िहान विधान सभा क्षेत्र को एक आदर्श विधान क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज में दबे, कुचले लोगों का रुझान तेजी के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी की तरफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका स्नेह बढ़ रहा है उस स्नेह व सम्मान पर रामलौटन सिंह पटेल कोई आंच न आने देगा। सभा को सेवा निवृत जिला जज अनुपति राम यादव, जिला प्रभारी राष्ट्रीय किसान मोर्चा दयाशंकर सिंह वर्मा, राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ की जिलाध्यक्षा संगीता राही, दूधनाथ, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ कुशवाहा, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलाशंकर बिन्द, जिला उपाध्यक्ष बीपीएम डा.वी.पी. मानुष, देवेन्द्र ंिसंह पटेल, विधान सभा प्रभारी मड़िहान जोखन कोल, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजीव मौर्य ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर अजय कोल, विनय यादव, घनश्याम कोल, अवधेश सिंह पटेल, राजकुमार बिन्द, जगदीश सिंह पटेल, मदन सिंह पटेल, रमेश चैहान, मुन्नालाल सरोज समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger