Ads (728x90)

मीरजापुर। पुलिस महानिरीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार के देर रात चुनाव कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में चुनाव सम्बन्धित जानकारी से उन्हें अवगत कराते हुए कई दिशा निर्देश दिये। बैठक में पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू तरीके से कराये ताकि कर्मचारियों को वाहन खोजने में कोई परेशानी न हो। डीआईजी ने कहां कि विधान सभावार चुनाव का कैम्प कार्यालय बनाया जाये, ताकि कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की समस्या आने पर उसका त्वरित निदान भी किया जा सके। बस पोलिंग पार्टियों पर हर विधान सभावार बस का चार्ट बनाने का भी उन्हेें निर्देश दिया, कहां कि बुथो पर जाने वाली पोलिंग पार्टियों के नफरी को चेक किया जाये तथा सभी थानों पर 6-7 गाड़ियों की व्यवस्था की जाये ताकि किसी आपात स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। दंगा निरोधी उपकरणों का वितरण चार्ट तैयार कर सभी गाड़ियों में रखने के निर्देश दिये।

Post a Comment

Blogger