मीरजापुर ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी ) विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए कराये गये नामांकन के दौरान जनपद के पांचों विधान सभा के लिए डाले गये विभिन्न दलो व निर्दलियों के पर्चो की जांच कराई गयी जिनमें एक विधान सभा से दो पर्चे अवैध घोषित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 396 नगर विधान सभा में चुनाव के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना आवेदन डाला था। इसी तरह 395 छानबे के लिए दस प्रत्याशियों ने अपने आवेदन डाले थे। 399 मड़िहान में 14, 398 चुनार हेतु 12, 397 मझवां विधान सभा के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन डाले थे। शुक्रवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच में 397 मझवां विधान सभा में डाले गये कुल 20 आवेदन पत्रों में दो प्रत्याशियों में निर्दल रमेश कुमार व जगदीश प्रसाद के आवेदन कागजी कोरम न पूरा कर पाने की दशा में निरस्त कर दिये गये। डाले गये कुल 76 प्रत्याशियों में 74 प्रत्याशी ही शेष बचे हुए है। कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे अंतिम स्थिति नामांकन वापसी के बाद ही सामने आयेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook