मीरजापुर(आशीष तिवारी/संतोष गिरि) राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय ने सोमवार को विधान सभा नगर प्रत्याशी सेवा निवृत डिप्टी एसपी डी.पी. शुक्ला संग सोमवार को नगर विधान सभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का सघन जनसम्पर्क करते हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रमईपट्टी, शुक्लहा, शबरी, कंतित, विध्याचल समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने रालोद का समर्थन किये जाने की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय, हृदय नारायण शुक्ल, कृष्ण मुरारी, अनिल शुक्ल, राहुल, शफीक, सद्दाम, अनवर अली, मुनौव्वर अली आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook