Ads (728x90)

बैठक कर तय की रणनीत
मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) स्थानीय विकास के विजयपुर पुरानी बाजार स्थित शिव हनुमान मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात निकाली जायेगी। जिसकी तैयारियां अब अंतिम रुप ले चुकी हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दुर्गा पूजा समिति के प्रवक्ता राजन चैबे व संदीप कुमार अग्रहरी ने संयुक्तरुप से बताया कि यह शिव बारात हनुमान मंदिर से चल कर राजा गेट चैराहा होते हुए शीतलाधाम तिराहा, ब्लाक चैराहा के साथ ही झोरिया महादेवन से वापस लौटते हुए पंडितान मोहल्ला होते हुए शिव हनुमान मंदिर वापस लौटेगी। जहां विधि-विधान के साथ शिव विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। कार्यक्रम के समस्त आयोजन पुरानी बाजार निवासी अग्रहरी परिवार एवं धर्मावलंवियों के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के आम बुद्धजीवियों के साथ ही आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिव बारात में शामिल हो पूण्य के भागी बनें।

Post a Comment

Blogger