Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में क्षेत्र में किसी प्रकार की दखलंदाजी बर्दाश्त न की जायेगी। उक्त बातें रविवार को जिगना थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान क्षेत्र से आये जनप्रनिधियों के साथ ही आम गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने व्यक्त की। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव बाद होली का पर्व है इसे लोग भाईचारे व परम्परागत ढंग से मनायें। होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने पर जोर देेते हुए थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने कहा कि बढ़चढ़ कर मतदान करने से देश व प्रदेश में एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होती है। उन्होंने लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील किया। श्री सरोज ने कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र से आये आम गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक किसी गांव में पहंुच कोई प्रलोभन दे रहा हो या पैसा, साड़ी आदि बांट रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना हल्का इंचार्ज के साथ ही मुझे भी सूचित करें। उन्होंने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की गरज से बुद्धजीवियों से कहा कि गांवो में किसी भी मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पहले तो ऐसे मामले स्वतः ही निपटाने का प्रयास करें यदि आवश्यकता हो तो तत्काल थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी छोटे-मोटे मामले ही किसी बड़े घटना का कारण बन जाती हैं। थानाध्यक्ष ने गांवो से आये ग्राम प्रधानों के साथ ही अन्य से सुरक्षा के दृष्टि से सुझाव मांगे। इस मौके पर समस्त उपनिरीक्षक समेत समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Post a Comment

Blogger