मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)जिला युवा यादव महासभा की बैठक रविवार को नगर के बूढ़ेनाथ में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष यादव नंदी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष जिला युवा यादव महासभा की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग के साथ लग जाने का आवाह्न किया। श्री यादव ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसमें सभी युदुवंशीय भाईयों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। बैठक में उमाशंकर यादव, विनोद यादव, डिम्पल यादव, संजय यादव, रजिन्दर यादव, अशोक यादव, आकाश यादव, धीरज यादव, गुलाब यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्तान की आवाज वेब न्यूज़ की व्हाट्स एप्प ब्रॉडकास्ट सेवा से जुड़ने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9869402786 को अपने खुद के मोबाइल में पहले सेव कर लें और फिर इसी नंबर पर अपने मोबाइल से एक व्हाट्स एप्प मैसेज करें जिसमे आपका “नाम और सेवा शुरू करें” लिखें। आपके मोबाइल पर 24 घंटे में निशुल्क न्यूज़ सेवा शुरूहो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
व्हाट्स एप्प ब्रॉडकास्ट सेवा से जुड़ेंहिन्दुस्तान की आवाज वेब न्यूज़ की व्हाट्स एप्प ब्रॉडकास्ट सेवा से जुड़ने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9869402786 को अपने खुद के मोबाइल में पहले सेव कर लें और फिर इसी नंबर पर अपने मोबाइल से एक व्हाट्स एप्प मैसेज करें जिसमे आपका “नाम और सेवा शुरू करें” लिखें। आपके मोबाइल पर 24 घंटे में निशुल्क न्यूज़ सेवा शुरूहो जाएगी।
Post a Comment
Blogger Facebook