मीरजापुर।(संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती शाम सड़क पर उतरे विभिन्न थानों की पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। चलाये गये अभियान के दौरान यातायात प्रभारी के साथ ही अलग-अलग थानो की पुलिस ने कुल 138 वाहनों का चालान किया वहीं एक वाहन को सीज करते हुए 37 वाहनों से 20850 रुपये शमन शुल्क वसूल किया। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि यह अभियान प्रत्येक दिन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक हमेंशा अपने कागजात पास में रखें।
Post a Comment
Blogger Facebook