मीरजापुर।(संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी) विधान सभा चुनाव हेतु नामांकन के लिए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुख्ता इन्तजाम कर लिया है। कचहरी के लिए जाने वाले मार्ग पर जहां वैरिकेटिंग की व्यवस्था कर ली गयी है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बगैर अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकालने दिया जायेगा। यदि अनुमति है तो निर्धारित संख्या मे जुलूस निकाले जाय। एसपी ने कहा कि नामांकन स्थल के सौ मीटर पहले ही जुलूूस से चार व्यक्ति ही अंदर जा सकते हैं। एसपी ने वाहन पार्किंग के लिए पुलिस लाइन्स प्रांगण व मोर्चाघर के पास की गयी है। कचहरी की तरफ अनावश्यकरुप से कोई भी वाहन घूसने नहीं दिया जायेगा। एसपी ने कहा कि जुलूस में किसी प्रकार के आग्नेय शास्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित है यदि मिले तो सीधी तौर पर कार्रवाइ किये जायेगे।
Post a Comment
Blogger Facebook