Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी)छानबे क्षेत्र के हालिकापुरा सिंधुरिया में दो दिवसीय युवा बालीवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच इलाहाबाद के अरई व मीरजापुर के सेमरी के बीच आयोजित किया गया। जिसमे अरई की टीम ने दो सेट में मैच जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया। खेले गये मैच मे सेमरी ने 25 तथा अरई ने 17 अंक बनाये दूसरे सेट अरई ने 25 अंक व सेमरी ने 23 अंक तिसरे दौर में अरई ने पुनः 25 व सेमरी ने 22 अंक बनाया। इस तरह अरई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सुजीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए हौसला आफजाई की। निर्णायक भूमिका में राणा प्रताप सिंह, गया प्रसाद तिवारी तथा स्कोरर गिरजा शंकर रहे। मैच का आयोजन रामराज बिन्द ने अये हुए टीमो के प्रति अपना आभार जताया। प्रतियोगिता मे कुल दो दर्जन टीमो ने भाग लिया। इस मौके पर दिनेश कुमार बिन्द, राम छबिले, धीरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह समेत क्षेत्र के भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger