Ads (728x90)

कोन का भ्रमण कर विकास के नाम पर मांगा समर्थन

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष देव गिरि) भारतीय जनता पार्टी के नगर विधान सभा प्रत्याशी पं. रत्नाकर मिश्र ने रविवार को कोन विकास के दर्जनों गांवों का दौरा कर विकास के नाम पर उनका समर्थन मांगा। श्री मिश्र तिलठी, मिसिरढाप, मल्लेपुर व हरसिंगपुर में गांवों का सघन जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी के साथ चल देश व प्रदेश के विकास में भरोसा करती है। इस मौके पर उन्होंने कोन विकास खण्ड की बदहाली पर चिंता जाहिर की। इस मौके पर डा. पवन कुमार सिंह, उमेश सिंह, आशुतोष उपाध्याय, राजनाथ चैबे, महेश तिवारी, रायचंद दुबे, लवकुश, इन्द्रजीत सिंह, अशोक यादव, अरविंद पटेल, शिवनाथ, लालबहादुर सरोज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger