Ads (728x90)

 
चैबेटोला स्थित नगर विधान सभा प्रत्याशी के चुनाव केन्द्रीय कार्यालय पर हुई भाजपाईयों की बैठक

मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) नगर के चैबेटोला स्थित भारतीय जनता पार्टी नगर विधान सभा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर 23 फरवरी को नगर के सिटी क्लब मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर भाजपाईयों ने बैठक कर रणनीत तय की। विधान सभा के संयोजक पूर्व विधायक आशाराम यादव ने कहा कि कार्यकर्ता उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव बाद प्रदेश मेें भाजपा की ही सरकार बनेगी। विधान सभा प्रभारी विजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान सपा सरकार में प्रदेश का युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जातिवाद में बांट कर वोट बैंक की राजनीत की जा रही है। विधान सभा सह संयोजक पूर्व महामंत्री विष्णु मालवीय ने कहा कि सपा सरकार में काम नहीं अपराध व भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। श्री मालवीय ने कहा कि प्रदेश की मां-बहनों को प्रेशर कूकर व स्मार्ट फोन देने वाली सरकार नहीं बल्कि उनके इज्जत व आबरु की रक्षा करने वाली सरकार चाहिए। बैठक में मुख्यरुप से आनन्द श्रीवास्तव, नारायण जी अग्रवाल, श्यामसुन्दर केशरी, उमेश सिंह, रामअवध पाण्डेय, जिला मंत्री अमित सिंह, जिला महामंत्री आशुकांत चुनाहे, डाॅली अग्रहरी, चन्द्रकला श्रीवास्तव, अभिनव गुप्ता, संतोष गोयल, रवि पुरवार, राजनाथ चैबे, अमित कुमार सिन्हा, गिरीश बरनवाल, बिन्द्रा विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र अग्रहरी, नगर विधान सभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा, दिलीप मालवीय, आनन्द सिंह, प्रमोद सिंह, भावेश शर्मा, रविशंकर साहू, मयंक गुप्ता, सिद्धार्थ मिश्रा आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

Blogger