Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी)पुलिस की पीआरवी टीम की तत्परता से मंगलवार को एक युवक की जान बची। पीआरवी 1077  को सूचना मिली कि कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा हुआ है जो संभवतः जहरखुरानों का शिकार था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  पीआरवी टीम के सदस्यों ने उसे वाहन में लाद न  सिर्फ मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचाया बल्कि खुद स्टैªचर पर लाद भर्ती कराया। पुलिस की इस उदारता को देख प्रसंशा करते दिखे। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल के सहारे सम्पर्क पर उसके घर वालो को सूचना दी। युवक पप्पू अकेला पुत्र इन्द्रदेव बिंड जिला नालंदा का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

Blogger