मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) मण्डल का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद हमारा नगर आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उक्त बातें सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान अपने बदली कटरा स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान नगर विधान सभा से निर्दल प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर की ध्वस्त सड़कें आज भी लोगों को मंुह चिढ़ा रही है। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा कि यह आस्थाधाम मां विंध्यवासिनी का क्षेत्र है कहा कि नगर से आस्थाधाम तक जुड़ने के लिए जैसा मार्ग होना चाहिए वह यहां नहीं और न ही अब तक किसी चुने गये जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर को सीधे आस्थाधाम से जोड़ा जायेगा। नगर विधान सभा प्रत्याशी ने कहा कि यहां उद्योग धंधों का पूरी तरह से अभाव बना हुआ है। इसके लिए संघर्ष किया जायेगा।
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook