मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी) लोकतंत्र के चैथे स्तंभ का अपमान कभी बर्दाश्त न किया जायेगा उक्त बातें नगर के मोर्चाघर स्थित श्री राम कालोनी में रविवार को हुई बैठक के दौरान भारतीय पत्रकार संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। श्री द्विवेदी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में पत्रकार चाहे दिन हो या रात हर समय एक सजग प्रहरी की भांति समाज में व्याप्त अच्छाईयों व बुराईयों को कुरेद कर अपने लेखनी के माध्यम से उसे अखबारों के माध्यम से लोगों के बीच परोसता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद यदि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर कहीं अपमान होता है तो उसे कत्तई बर्दाश्त न किया जायेगा। संघ का संचालन करते हुए सुनील वैन ने कहा कि पत्रकार किसी खबर को कवर करने के लिए अपना न सिर्फ शारीरिक श्रम बल्कि धन भी खर्च करने के साथ ही दर-दर भटकता है फिर भी सरकार के द्वारा ऐसे पत्रकारों को कोई सरकारी सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतुल आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि एकता के ही बल लोकतंत्र के वर्चस्व को कायम रखा जा सकता है। श्री श्रीवास्तव ने पत्रकारों की एकजूटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार के साथ कोई दुव्र्यवहार होता है जब तक हम उसकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर संघर्ष नहीं करेंगे तब तक लोकतंत्र के चैथे स्तंभ को मजबूती प्रदान नहीं किया जा सकता। बैठक के दौरान, मिथलेश कुमार संगठन महासचिव, सुनील सिंह, राजेश पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार दुबे, विनोद कुमार यादव, शशांक कुमार दुबे, वीरेन्द्र दुबे व मंगला दुबे आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook