Ads (728x90)

मीरजापुर (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) मुख्य कोषाधिकारी, प्रभारी व्यव लेखा अमर सिंह ने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से अपने व्यय लेखा रजिस्टर की जांच निर्धारित तिथि तक अवश्य करा लेने की बात कहीं है। उन्होंने बताया है कि जिला पंचायत सभागार में 25 फरवरी, 1 मार्च, तथा 3 मार्च को व्यय प्रेक्षक द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपना चुनाव से व्यय रजिस्टर जिला पंचायत सभागार में उक्त तिथियों में स्वयं या चुनाव एजेंट को भेजकर संबंधित विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक के पास रजिस्टर की जाॅच करा लें। कहा कि इन तिथियों मं व्यय प्रेक्षक के द्वारा रजिस्टर की जायेगी। यदि किसी को रजिस्टर तैयार करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वह संबंधित सहायक लेखा व्यय प्रेक्षक से सम्पर्क कर ठीक करवा सकता है।

Post a Comment

Blogger