Ads (728x90)

छानबे ( आशीष कुमार ) विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर से पुलिस ने एक चालक को शराब पीकर वाहन चलाने व पुलिस से उलझने के आरोप में गिरप्तार कर जेल भेज दिया। गैपुरा पुलिस चैकी प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि विजयपुर में  एक ट्रक चालक नशे में धूत हो वाहन चला रहा था। वाहन की रप्तार कुछ इस कदर थी कि यदि कोई न संभले तो वह किसी बडे़ हादसे का शिकार हो जाय। सूचना पाते ही पुलिस चैकी प्रभारी बगैर समय गंवाये दलबल के साथ डेरवा तिराहे के पास पहुंच कर घेरेबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद ट्रक आता दिखलाई पड़ा। बताया जाता है कि ट्रक चालक को जैसे ही पुलिस ने रुकने का ईशारा किया वाहन रोकने के बजाय चालक लेकर भागने की फिराक में रहा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा। पुलिस ने चालक को अपने कब्जे ले लिया। हुई पूछताछ के दौरान चालक अशोक कुमार पुत्र श्रीनाथ यादव खम्हरिया दमुआन का निवासी बताया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नशे में इतना धूत था कि पुलिस की जद में आने के बाद भी वह बदहवाश हो अपशब्द बक रहा था। पुलिस ने उसे मेडिकल कराने के बाद सम्बन्धित धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया। हुई इस घटना को लेकर क्षेत्रवासी हत्प्रभ रहे।

Post a Comment

Blogger