इनसे अच्छा तक फलनवां पार्टी क प्रत्याशी हउवय
मीरजापुर ( आशीष कुमार ) विधान सभा चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के द्वारा अपने-अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खोल आने वाले समर्थको को सुबह-शाम बढ़ियां-बढ़ियां न सिर्फ भोजन कराया जा रहा है बल्कि मेहनताना तक प्रदान किया जा रहा है। वहीं कुछ राष्ट्रीय दलों के चुनावी कार्यालय पर प्रचार-प्रसार में पहुंच रहे कार्यकर्ता फांकाकशी को मजबूर हैं। नगर व मझवां सभा में कुछ प्रत्याशियों के कार्यालय का हाल जाने पहुंची हिन्दुस्तान की आवाज ने पाया कि जहां नगर विधान सभा प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आने वाले लोगों को बाकायदा लंच पैकेट बांटा जा रहा था वहीं कुछ के द्वारा सुबह शाम पहुंचने वालों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की गयी है। जहां पहुंचने वाले कार्यकर्ता न सिर्फ भोजन ले डकार मारते हुए प्रचार पर निकल रहे हैं बल्कि उनके जेब में राह खर्च के साथ ही जेब खर्च भी दिया जा रहा है। पर राष्ट्रीय दल के एक प्रत्याशी के फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एक टुकड़ा पेठा के साथ ही गला तर करने के लिए हैण्डपम्प का पानी ही नसीब हो रहा है। इतना ही आने वाले कार्यकर्ताओं से कोई संतोषजनक बात नहीं कर रहा है। यहां कुछ कार्यकर्ता यहां तक कहते देखे गये कि इनसे अच्छा त फलनवां पार्टी क प्रत्याशी हउवय। कहीं-कहीं तो पार्टी कार्यालय में पहुचने वाले कार्यकर्ता सिर्फ लाई व चना के पर ही संतोष करते दिखलाई पड़ रहे हैं।
मीरजापुर ( आशीष कुमार ) विधान सभा चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के द्वारा अपने-अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खोल आने वाले समर्थको को सुबह-शाम बढ़ियां-बढ़ियां न सिर्फ भोजन कराया जा रहा है बल्कि मेहनताना तक प्रदान किया जा रहा है। वहीं कुछ राष्ट्रीय दलों के चुनावी कार्यालय पर प्रचार-प्रसार में पहुंच रहे कार्यकर्ता फांकाकशी को मजबूर हैं। नगर व मझवां सभा में कुछ प्रत्याशियों के कार्यालय का हाल जाने पहुंची हिन्दुस्तान की आवाज ने पाया कि जहां नगर विधान सभा प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आने वाले लोगों को बाकायदा लंच पैकेट बांटा जा रहा था वहीं कुछ के द्वारा सुबह शाम पहुंचने वालों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की गयी है। जहां पहुंचने वाले कार्यकर्ता न सिर्फ भोजन ले डकार मारते हुए प्रचार पर निकल रहे हैं बल्कि उनके जेब में राह खर्च के साथ ही जेब खर्च भी दिया जा रहा है। पर राष्ट्रीय दल के एक प्रत्याशी के फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए एक टुकड़ा पेठा के साथ ही गला तर करने के लिए हैण्डपम्प का पानी ही नसीब हो रहा है। इतना ही आने वाले कार्यकर्ताओं से कोई संतोषजनक बात नहीं कर रहा है। यहां कुछ कार्यकर्ता यहां तक कहते देखे गये कि इनसे अच्छा त फलनवां पार्टी क प्रत्याशी हउवय। कहीं-कहीं तो पार्टी कार्यालय में पहुचने वाले कार्यकर्ता सिर्फ लाई व चना के पर ही संतोष करते दिखलाई पड़ रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook