Ads (728x90)

-मतदान में दिव्यांग लेगे बढ़चढ़ कर हिस्साः जटाशंकर सिंह 
मीरजापुर। (संतोष गिरी/अशीष तिवारी) मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान के क्रम में प्रशासन से कदमताल मिलाते हुए जिले के दिव्यांगों ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। बुधवार को उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति के तत्वावधान में दिव्यांगों ने कलेक्ट्रट प्रांगण से मतदाता जागरूकता रैली निकाला। जो कलेक्ट्रट प्रांगण से प्रारंभ होकर अस्पताल रोड, वासलीगंज, घंटाघर, गिरधर का चैराहा, तहसील तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए जिला कार्यालय पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर सिंह जहरीला ने कहा कि शत्-प्रतिशत मतदान के प्रति दिव्यांगों की भी जिम्मदेारी बनती है कि वह व अपने परिवार सहित आसपास के लोगों की भी सहभागिता सुनिश्चि करने का काम करे। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई कसर न रह जाये और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन के सार्थक प्रयास से रंगोली बनाकर जनपद ने विश्व रिकार्ड हासिल करने का काम किया है। इसी प्रकार से अत्यधिक मतदान कर भी एक रिकार्ड कायम करना है जिसे सभी के सहयोग से हासिल किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने संगठन से जुड़े लोगों सहित सभी दिव्यांग बंधुओं से अपील भरे स्वर में कहा कि वे गांव-गांव, नगर-नगर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ उनसे अपील करे कि कोई भी मतदाता इस महादान से वंचित न होने पाये। कहा कि दिव्यांग समाज में वह ताकत है कि वह चाहे तो शत्-प्रतिशत मतदान कर और कराकर राजनैतिक दिशा को मोड़ सकता है। नगर में दिव्यांगों द्वारा निकाली गई रैली जहां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी वहीं दिव्यांग बंधु शत्-प्रतिशत मतदान हम सभी का अधिकार है का नारा भी बुलंद करते चल रहे थे। इस दौरान रैली में रामसिंह कोल, केदार यादव, मकबूल अहमद, गोलू अली, महेश चैहान, जयप्रकाश चैके, राकेश शंकर, उमाकांत गौतम, सुभाष मौर्या, विंध्यवासिनी मौया, कुसुम सिंह, अंजुम बोनो, रविप्रकाश चैहान, जितेन्द्र सोनकर, महेन्द्र बिंद, राजेश यादव, राजेश बिंद, रमाकांत बिंद, निजाम अहमद, प्रमोद पांडेय, मोहम्मद साहिद, फिरोज अहमद सिद्दीकी, मोहनी पटेल, राकेश केशरवानी, सुनीता देवी, निब्बूलाल यादव, धमेन्द्र यादव, राजेश प्रजापति आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Blogger