Ads (728x90)

मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) सदर तहसील क्षेत्र के हर्रई निवासी रमेश पाल पुत्र सूर्यबली पाल ने 397 विधान सभा मझवां के लिए डाले गये नामांकन पत्र को सत्ता पक्ष के ईशारे पर निरस्त किये जाने का आरोप लगाया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में रमेश पाल का कहना है कि 15 फरवरी को 397 मझवां विधान सभा के लिए बतौर निर्दलीय आ आवेदन पत्र डाला गया था। सत्ता पक्ष के प्रभाव में आकर पीठासीन अधिकारी द्वारा मेरा नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। जबकि 17 फरवरी को स्कूटनी के दौरान नामांकन पत्र में हुई त्रुटियों को बार-बार अनुरोध के बावजूद सुधारनेे नहीं दिया गया। रमेश पाल ने कहा कि जब मैं अपने अधिवक्ता प्रेमशंकर श्रीवास्तव के साथ पीठासीन अधिकारी के पास गया तो चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत नामांकन पत्र में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए कहा परन्तु सत्ता पक्ष प्रत्याशी के प्रभाव में आकर जानबूझ कर मेंरे नामांकन पत्र को दुरुस्त करवाने के बजाय उसे निरस्त कर दिया गया।

Post a Comment

Blogger