Ads (728x90)

-शांति व्यवस्था पर ग्रामीणों से की मुलाकात
छानबे (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) प्रत्येक वर्ष की भांति स्थानीय विकास खण्ड के विजयपुर मंे निकलने वाले शिव बारात से पूर्व गुरुवार को थानाध्यक्ष विंध्याचल इन्स्पेक्टर भुवनेश्वर पाण्डेय ने गैपुरा चैकी इंचार्ज अश्वनी त्रिपाठी संग भ्रमण किया। इस दौरान उक्त अधिकारी द्वय पूरे बाजार का न सिर्फ भ्रमण किया बल्कि बाजार वासियों से मुलाकात कर जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि महा शिवरात्रि एक ऐतिहासिक पर्व है इसमें किसी प्रकार की हुड़दबंई न करें। ज्ञात हो कि शिव बारात शुक्रवार को हनुमान मंदिर से चल कर राजा गेट चैराहा होते हुए शीतलाधाम तिराहा, ब्लाक चैराहा के साथ ही झोरिया महादेवन से वापस लौटते हुए पंडितान मोहल्ला होते हुए शिव हनुमान मंदिर वापस लौटेगी। जहां विधि-विधान के साथ शिव विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। कार्यक्रम के समस्त आयोजन पुरानी बाजार निवासी अग्रहरी परिवार एवं धर्मावलंवियों के द्वारा कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष व चैकी इंचार्ज ने कार्यक्रम आयोजको की भी बैठक ली। उन्होंने शांति व्यवस्था का पाठ पढ़ाया।

Post a Comment

Blogger