मीरजापुर। चुनाव लड़ने के पीछे मेरा एक मात्र मकसद है व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक सद्भाव कायम करने के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों के अधिकारों की बात को दमदारी के साथ सदन में रखना और इसी उद्देश्य को लेकर मैं मैदान में उतरा हूं। यह कहना है बहुजन मुक्ति पार्टी के मड़िहान विधान सभा सीट से उम्मीदवार इं. रामलौटन सिंह पटेल का वह नामांकन के अंतिम दिन बिल्कुल ही सादगी पूर्ण ढंग से नामांकन करने के पश्चात लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि शुरू से ही मेरा जुड़ाव समाज के बीच बने रहने और सामाजिकता की बात करने के साथ सद्भाव को वरीयता देने का रहा है जिससे मै कभी भी विरत नहीं रह सकता हूं। राजगढ़ विधान सभा से प्रतिनिधित्व कर चुके श्री पटेल कांशीराम के मिशन से जुड़े रहे है। पूर्व में प्रदेश के रायबरेली से भी विधान सभा का चुनाव लड़ चुके है। 2017 के विधान सभा चुनाव के लिए बसपा ने इन्हें मड़िहान विधान सभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा था लेकिन ऐन वक्त पर इनका टिकट काट कर दूसरे को दे दिया गया। जिससे इनके समर्थकों में आज भी आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चले कि चुनाव पूर्व से ही क्षेत्र में बने रहने के साथ हर तबके के लोगों से बराबर रूबरू होते रहे पूर्व विधायक इं. रामलौटन सिंह पटेल कहते है कि व्यवस्था परिर्वतन के साथ ऐसे लोगों की मै खटिया खड़ी करने का काम करूगां जो कभी क्षेत्र की जनता के बीच रहे ही नहीं और ना ही उनके दर्द को समझा है। बताते चले कि शोषित, वंचित, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के हित के लिए संघर्षशील रहने वाली कई संगठनों ने भी इनके समर्थन की बात कहते हुए इनके साथ पूरी दमदारी के खड़े दिखलाई दे रहे है। गुरूवार को नामांकन के बाद श्री पटेल ने मड़िहान विधान सभा के कई गांवों में व्यापक जनसम्पर्क करते हुए व्यवस्था परिर्वतन में सभी का साथ और आर्शीवाद मांगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook