मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में पुलिस द्वारा जागरूकता चैपाल लगाया गया। इस दौरान चौपाल में उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी नगर ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसका त्वरित निराकरण करने की बात कही। कहा विधान सभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जाने के लिए प्रशासन जहां पूरी तरह से कटिबद्व है वहीं नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इसमें सहयोग करने के साथ भयमुक्त होकर मतदान करे ताकि एक स्वच्छ और निष्पक्ष लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। इस दौरान अधिकारीद्वय ने लोगों को भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने और मतदान कराने का भरोसा दिलाते हुए विश्वास पर्ची का वितरण कराया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।
Post a Comment
Blogger Facebook