Ads (728x90)

जिगना ( आशीष कुमार ) स्थानीय थानान्तर्गत बदेवरा चैबे ग्राम के लालापुर स्थित बिन्द बस्ती के नब्बे फीट गहरे सूखे कूएं में बीती रात एक छुट्टा बैल गिर पड़ा। सुबह होने पर जब गांव के लोगों को जानकारी हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण कूएं के पास जमा हो उसे बचाने की जुगाड़ में लग गये। गांव निवासी सुरेश दुबे ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज व पीआरवी 1100 अपने टीम के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष ने पहले तो बैल को निकलवाने का प्रयास किया जब वे कामयाब न हुए तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्राम प्रधान के पुत्रगण प्रेमप्रकाश उर्फ बबलूू चैबे, मुन्नन चैबे तथा अन्य ग्रामीणों की सहायता से रस्सी-बल्ली का प्रयोग करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्य में फायर ब्रिगेड टीम में श्रवण कुमार, चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी, शोभारमण, रमाशंकर लाल, कमलेश कुमार सिंह के कार्यो की ग्रामीणों ने प्रसंशा की।

Post a Comment

Blogger