मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी) समाजवादी पार्टी व कांग्रेस संयुक्त गठबंधन के छानबे विधान सभा प्रत्याशी विधायक भाईलाल कोल ने शनिवार को छानबे विकास खण्ड के दर्जनों गांवो का दौरा किया। श्री कोल ने कहा कि छानबे विधान सभा क्षेत्र लम्बा होने के कारण आज भी कई गांव विकास से वंचित हैं यदि मौका मिला तो विकास से अछूते ऐसे गांवों में विकास की किरण पहुंचायी जायेगी। उन्होंने अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान वे बिहसड़ा, जिगना, नर्रोइया, गौरा, छतरीपुर, परमानपुर, डंगहर, दुगौली, मिश्रपुर व नगवासी गांव पहुंच लोगों से मुलाकात करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से समर्थन मांगा। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक व सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी भाईलाल ने कहा कि प्रदेश में दो युवाओं का गठबंधन है युवा ही देश की तस्वीर व तकदीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने आजादी के बाद जितना किया उतना साठ वर्ष में किसी ने नहीं किया कहा कि समाजावादी सरकार ने किसानों, गरीबों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों, सैनिकों, महिलाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, पिछड़ो तथा वंचितो के सामाजिक, आर्थिक विकास के कार्यक्रमों तथा प्राविधानों को लागू करने के साथ उनको राजैनितकरुप से भी मजबूती देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की दिशा में कदम उठाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन के क्षेत्र में विशेष सुविधाएं दी। छानबे प्रत्याशी ने कहा कि बीमार और घायलो को अस्पताल तक पहंुचाने के लिए डायल 108 एम्बुलेंस सेवा, प्रसूताओं को लाने व ले जाने के लिए डायल 102 सेवा के साथ ही प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए यू.पी. पुलिस की डायल 100 सेवा प्रारम्भ कर जनपद में अपराध नियंत्रण करने का पहला तरीका अपनाया। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में 100 डायल करने पर पन्द्रह से बीस मिनट के अंदर फोर्स मौके पर पहुंच रही है। विधायक प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान विनोद यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने किसान और गांव के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। किसानों की कर्ज माफी, मुफ्त सिंचाई, गंभीर रोगी की मुफ्त चिकित्सा, कन्या विद्याधन, लैपटाॅप वितरण, कृषक दुर्घटना बीमा, कामधेनू योजना, बुनकर कल्याण, श्रमिक कल्याण के साथ ही समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना ने प्रदेश में विकास को एक नई उंचाई प्रदान की है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook