मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) विधान सभा चुनाव 2017 के लिए हो रहे नामांकन के दौरान बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय के बाद भी गहमा-गहमी का माहौल व्याप्त रहा। हो रहे नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलियों को मिला कर कुल 18 प्रत्याशियांे ने अपना नाामांकन किया। सबसे ज्यादा मझवां विधान सभा हेतु बुधवार को नामांकन किये गये। हुए नामांकन पर गौर करें तो सबसे पहले 397 मझवां विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सुचिश्मिता मौर्य ने पहुंच कर जहां नामांकन किया वहीं इसी दल से मीरजापुर सदर के लिए पं. रत्नाकर मिश्र ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यहीं से द्रौपती बहुजन मुक्ति पार्टी, राकेश राष्ट्रीय शोषित जन पार्टी व रामपाल निर्दल ने अपना नामांकन किया। 395 छानबे विधान सभा सीट से अपना दल- भाजपा गठबंधन के तहत राहुल प्रकाश कोल ने दो सेट मंे अपना पर्चा दाखिल किया। 399 मड़िहान विधान सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रमाशंकर सिंह पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी ने अपना पर्चा जमा किया। इसी सीट पर निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल से कौशल्या देवी व निर्दल सिद्धार्थ शेखर बौद्ध ने अपना पर्चा दाखिल किया। 398 चुनार विधान सभा सीट पर कांग्रेस के बागी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज सिंह के साथ ही निर्दल मीरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 397 मझवां विधान सभा सीट पर भाजपा से सुचिश्मिता मौर्य, निर्दल बबउ सिंह, रिपब्लिकन पार्टी से श्यामधर दुबे, निर्दल कन्हैयालाल, रमेश कुमार, जगदीश प्रसाद बिन्द, इसरार के अलावा शिव सेना से गणेश प्रसाद ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook