Ads (728x90)

मीरजापुर। नगर में बेढंग खड़े वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस का नजरिया सख्त हो उठा है। यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस की तगड़ी कार्यवाही से खलबली मच उठी है। यातायात पुलिस ने सड़के के किनारे खड़े बेढंग वाहनो तथा निर्धारित तरीके से न पार्किंग करने से यातायात प्रभावित करने तथा आवागमन में बाधक बनने वाले वाहनो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। तेजी के साथ न केवल ऐसे वाहनो का चालान किया जा रहा बल्कि इन्हें उठाकर पुलिस लाईन स्थित यातायात पुलिस कार्यालय भिजवा दिया जा रहा है यातायात पुलिस के इस कार्यवाही से खलबली मच रखी है।

Post a Comment

Blogger