मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) मझवां विधान सभा हमारे श्वसुर की विरासत है यदि यह हमें वापस मिला तो इसे संभाल कर रखूंगी। उक्त बातें नामांकन बाद फतहां स्थित अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते भारतीय जनता पार्टी मझवां विधान सभा प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि मझवां का विकास कराना ही हमारा व हमारे परिवार का सपना रहा जिसे पूरा कराना अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने यदि खोई यह विरासत हमें मिली तो इसे संभाल कर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि पन्द्रह वर्षो से मझवां का विकास पूरी तरह से ठप है। जहां किसान बेहाल है वहीं काम के अभाव में मजदूर दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश का विकास कोई करा सकता है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी। मझवां प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है। इस मौके पर उनके पति संजय मौर्य, मझवां विधान सभा प्रभारी श्रीकांत पाण्डेय, डा. सी.एल. बिन्द, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण बिन्द समेत अन्य मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook