Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष देव गिरि) उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ एवं उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा रविवार से बरेली में आयोजित सब जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप में मीरजापुर मण्डल ने कानपुर मण्डल को 7-0 से हराया जिससे मीरजापुर की तरफ से राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू बानो ने पांच गोल किये और प्रिया सोनकर और खुशी कुमारी ने 1-1 गोल कर 7-0 जीत हासिल की। मैच के अंतिम क्षणो में 80 वें मिनट में प्रिया सोनकर ने गोल कर अपने टीम को 7-0 विजयी बनाया। सोमवार को मीरजापुर व मेरठ मण्डल के बीच मैच खेला जायेगा।

Post a Comment

Blogger