Ads (728x90)

जिगना (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) छानबे विकास खण्ड के खम्हरियाकला गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से मड़हे में रखा घर व गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी सीताराम बिन्द के घर के सदस्य अपने काम पर लगे थे कि गुरुवार की दोपहर अचानक मड़हा धू-धू कर जल उठा। मड़हे में आग लगते ही लोगों ने बुझाने का प्रयास तो किया पर वे पानी के अभाव में असफल रहे। ग्रामीण जब तक हैण्डपम्प के पानी के सहारे आग बुझाने का जतन करते कि उनकी आंखो के सामने ही मड़हे में रखा घर गृहस्थी का न सिर्फ सामान जल कर राख हो गया बल्कि कुछ नगदी भी जलने की खबर है।

Post a Comment

Blogger