Ads (728x90)

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) खुले में शौंच से मुक्त हो रहे गांवों मंे सिटी विकास खण्ड का चेरुईराम गांव भी शनिवार को ओडीएफ किया गया। इस खुशी में ग्रामीणों ने गांव में गौरव-यात्रा निकाला। निकाले गये गौरव-यात्रा को सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक दुबे ने प्राथमिक विद्यालय से हरी झण्डी दिखला रवाना किया। उक्त गौरव यात्रा में स्वच्छता निगरानी समिति के सदस्यों के साथ भारी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने भाग ले गांव के विभिन्न बस्तियों से होकर गुजरा। गौरव-यात्रा गांव में भ्रमण करने के बाद पुनः विद्यालय वापस लौट सभा के रुप में तब्दील हुआ। प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित सभा के दौरान सम्बोधित करते सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक दुबे ने कहा कि खुले में शौच समाज के लिए एक अभिशाप से कम नहीं। इसे सिर्फ जागरुकता के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुले में शौंच से हम तमाम बीमारियों के चपेट आ न सिर्फ अपना धन बर्वाद करते हैं कभी-कभी हमारी जान को भी खतरा बन जाता है। ब्लाक कोआडिनेटर मनीष पाण्डेय ने कहा कि खुले में शौंच करने से मिर्गी, पीलिया, पोलियों, डायरिया के साथ ही अन्य गंभीर मर्जों के शिकार हो जाया करते हैं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से हमारी सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक नुकसान हो रहा है। इसे शौंचालयों के माध्यमो से ही रोका जा सकता है। ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद ने कहा कि हमारी यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय की प्रधानाचार्या, कोटेदार, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी कृष्णशंकर पाण्डेय समेत भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger