मीरजापुर(आशीष तिवारी/संतोष गिरि) प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंे की बैठक सोमवार को अनगढ़ रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष कमलाशंकर बिन्द ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में लग जाने का आवाह्न किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने नगर व मझवां विधान सभा में बूथ स्तर के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया उन्होंने सभी से मजबूती के साथ लग जाने का आवाह्न किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव प्रचार आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत ही किये जाय। बैठक के दौरान नगर विधान सभा प्रत्याशी रमेश कुमार प्रजापति उर्फ पप्पू, मझवां विधान सभा प्रत्याशी राजेश कुमार पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष लालबहादुर बिन्द, बिहारीलाल बिन्द, वंशधारी प्रजापति, स्वयंबर पाल, अरशद हुसैन, रविकांत तिवारी, सुरेन्द्र कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook