मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)सुरक्षा समाज पार्टी नगर विधान सभा उम्मीदवार मो. सगीर अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट कर चाचा को घायल कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही इलाकाई थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। सौंपे गये शिकायती पत्र में सुरक्षा समाज पार्टी के बैनर तले नगर विधान सभा सीट पर चुनाव लड़ रहे मो. सगीर अंसारी का कहना है कि 16 फरवरी को जब मैं जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो रहा था कि इमामबाड़ा पहुंचते हुए बहुजन समाज पार्टी नगर विधान सभा उम्मीदवार के समर्थको के द्वारा हमें देखते ही मुर्दाबाद का नारा लगाया जाने लगा। इतना ही नहीं बसपा समर्थको के द्वारा लगाये जाने वाले नारे का विरोध किया गया तो पीछे से लात का प्रहार करते हुए चाचा मुख्तार अहमद को मारपीट कर घायल कर दिया गया। सुरक्षा समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बसपा समर्थको के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाइ करने की मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook