Ads (728x90)

- प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदानकर्मियों को चेताया

- दो मार्च तक चलाये जायेंगे प्रशिक्षण

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) राजकीय इण्टर कालेज में सामान्य विधान सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्वेश्य से मतदान कार्मिक द्वितीय व तृतीय को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से प्रारम्भ होकर दो मार्च तक प्रत्येक दिन दो पालियों में संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण में  प्रशिक्षण कर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने बताया कि सभी कार्मिक मतदान के एक दिन पूर्व पार्टी रवाना होने के समय ईवीएम मशीन तथा थैला को प्राप्त करने के बाद उसकी जांच अवश्य कर लें। निर्वाचन से सम्बन्धित सभी सामान उपलब्ध हैं कि नहीं यह सुनिश्चित कर लें। मतदान स्थल पर पहुंचने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा नाश्ता, भोजन तथा एसएमएस के लिए निर्धारित धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी। कोई भी कार्मिक किसी का भी आतिथ्य किसी भी दशा मेें स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर स्कूलों में तैनात रसोईयां भोजन बनायेगी। उन्होंने पीठासीन अधिकारी देख लें कि मतदान स्थल में दो सौ मीटर की दूरी पर किसी राजनैतिक दल का बूथ न बना हो तथा मतदान केन्द्र पर किसी का चुनाव चिन्ह न हो। यदि कहीं दिखलायी पड़ रहा हो तो उसे मिटवाने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में प्रातः सात बजे से मतदान प्रारम्भ करा दिया जाय तथा उसकी सूचना जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो को एसएमएस के जरिये भेज दी जाय। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने की सबसे बड़ी भूमिका पीठासीन अधिकारी व मतदानकर्मियो  की है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने भी जानकारियां प्रदान की।

Post a Comment

Blogger