मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाये गए अभियान के तहत पुलिस ने बीती रात दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की इस दौरान 9900 सम्मन शुल्क भी वसूल किया गया। अवैध डग्गामार वाहनों ,तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग बीती रात पूरे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कराई गई। इस दौरान बिना नंबर के वाहनों, तीन सवारी के साथ चलने वाले बाईक आदि और सवारी गाड़ियों पर पुलिस की खास नजरे रही। इस दौरान 23 वाहनों का चालान करने के साथ 27 वाहनों से 9900 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook