Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) बापू उपरौंध इंटरमीडिएट कालेज लालगंज में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवयुवकों को अपने मत प्रयोग करने के लिए तथा उसमें जागरूकता लाने के लिए सभी मतदाओं खासकर नवयुवकों से अपेक्षा की गई कि वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों के छात्र और छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का काम तथा उन्हें मतदान के प्रति बताये कि एक जागरूक मतदाता से ही स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया जाए ताकि उनकी भी ज्यादा से ज्यादा सहभागिता इस बार के मतदान में देखने को मिले। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जोर दिया है कि दिव्यांग मतदाओं का वोट शत-प्रतिशत पडे। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाओं के लिए उनके बूथ पर उनके मत का प्रयोग करने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है। उन्होंने एक कदम विकास की ओर ले जाने के लिए मतदान होगा पर जोर देते हुए कहा कि इससे देश व प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने जाति धर्म से उपर उठकर मतदान पर जोर देते हुए सभी से इसमें भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि 8 मार्च को मतदान होना है इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले ताकि इस जनपद का नाम सभी स्थानों पर हो। इस दौरान उपजिलाधिकारी लालगंज सहित जिलाविद्यालय निरीक्षक, जिला विकलांग जन अधिकारी सहित विभिन्न स्कूल, कालेज के अध्यापक छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger