Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) अदलहाट थाना क्षेत्र के पचेवाड़ा गांव में दरवाजे के सामने खड़ी एक गाड़ी को बदमाशो के द्वारा आग लगा दिये जाने से वह धू-धू कर खाक हो गयी। घटना के बारे में बताया जाता है कि स्थानीय निवासी अपना दल नेता गिरधारी सिंह पटेल प्रतिदिन की तरह बीती रात अपनी सूमो दरवाजे के सामने खड़ी किये थे कि रात अज्ञात बदमाशो ने वाहन में आग लगा दी जिससे वह जल कर खाक हो गयी। बतातें चले कि गिरधारी सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रीना पटेल के पति है और मड़िहान विधान सभा सीट के लिए अपना दल से प्रबल दवेदार भी हैं।

Post a Comment

Blogger