Ads (728x90)

मीरजापुर। जिले की स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में चार पहिया, दो पहिया आदि वाहनों पर अवैध तरीके से लगे नंबर प्लेट को हटवाने के साथ उन्हें ब्लैक पेंट से रंगाई कराने का काम किया गया। टीम की इस कार्रवाई से जहां खलबली मची रही वहीं टीम की इस सघन जांच से अधिकांश वाहन चालक इधर-उधर होते देखे गए। बताते चले कि इन दिनों जिले में बेढंग और अवैध ढंग से नंबर प्लेट गाड़ियों पर लगाकर चलने का न केवल प्रचल चल पड़ा है बिल्क कभी-कभी लोगों को नंबर प्लेट को देख गाड़ी का नंबर समझ पाना भी कठिन हो जाता है। ऐसे में स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई से जहां खलबली मची हुई है वहीं लोगों ने नगर क्षेत्र में भी इस अभियान को और भी तेज करने की मांग पुलिस अधिक्षक से की है।

Post a Comment

Blogger