Ads (728x90)

अपना रहे हर तरह के हथकंडे
मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) जहां एक तरफ सख्त फरमान है कि यदि जाति व बिरादरी के नाम पर वोट मांगा तो खैर नहीं ऐसे वोट मांगने वाले दल अथवा प्रत्याशी पर सख्त कार्रवाइ किये जायेंगे तो बनाये गये ऐसे नियम व कानून की धज्जियां उड़ाते हुए विधान सभा चुनाव 2017 में मझवां व नगर विधान सभा क्षेत्रों में जाति बिरादरी के बल पर ही जहां कई दल चुनावी वैतरणी पार होना चाहते हैं वहीं कई निर्दलीय भी ऐसा मौका गंवाना नहीं चाहते। जाति व बिरादरी का ऐसा खुला नजारा देखना हो तो कुछ दलों के कार्यालयों पर सुबह-शाम किसी भी समय देखा जा सकता है। जाति व बिरादरी के ठेकेदारों की सुबह शाम बैठके चल रही हैं। इतना ही नहंीं अमुक बिरादरी के ठेकेदारों से सौदा तय करते हुए चाहे किसी भी किमत पर अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  जैसे-जैसे चुनाव की तिथि  नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इस अभियान में तेजी आ रही है। लोग प्रत्याशियों के उपलब्ध कराये वाहनों में सवार हो न सिर्फ क्षेत्रों का चक्रमण किया जा रहा है बल्कि सम्बन्धित जाति की दुहाई देते हुए यहां तक कहा जा रहा है कि अंन्धरन में कनवां राजा है।  इसे बचा लिजीए नहीं तो अमुक जाति वाले आपको जीने नहीं देंगे। फलनवां प्रत्याशी तो हमारे जाति का शान है।

Post a Comment

Blogger