मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) भारतिय जनता पार्टी नगर विधान सभा प्रत्याशी श्री रत्नाकर मिश्रा ने मीरजापुर नगर के विभिन्न मुहल्लों बथुआए गणेशगंजए घंटाघरमें जनसंपर्क औरनुक्कड़ सभा की द्य नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन अवसरवादी गठबंधन है द्य उत्तर प्रदेश में रोजाना 24 महिलाओं से दुष्कर्म 21 दुष्कर्म करने की कोशिश एवं 13 हत्याएं होती हैं द्य दुष्कर्म की वारदातों में 161 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है द्य और आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि 70 फीसदी घटनाएँ सपा के मंत्रियों के इलाके में हुई है द्य साफ़है कि अपराधियो को राजनैतिक संरक्षण है द्य भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि एक ने केंद्र को जबकि दुसरे ने सूबे को लूटा ये राहुल और अखिलेश की जोड़ी है पुर्व मंत्री डा० सरजीत सिंह डंग ने कहा कि सपा ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है केवल युवाओं को चुनावी मोहरा बनाया है भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गाँव गरीब किसान व्यापारियो के हित के लिए कई योजनाओं को चल कर आम जनता को लाभ पहुँचाया है जिला महामंत्री आशुकांत चुनाहे ने कहा कि मेवा खाने वाले सपा बसपा कांग्रेस से उत्तर प्रदेश की आम जनता को मुक्ति चाहिए सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज की आवश्यकता है नगर उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास की दौड़ में पिछडने की मुख्य वजह कांग्रेस और सपा यही दोनों पार्टियाँ रही हैं पूर्व नगर अध्यक्ष लल्लू राम मोदनवाल ने कहा कि परिवर्तन लाने के लिए मीरजापुर नगर से भाजपा प्रत्याशी श्री रत्नाकर मिश्रा को जीता कर विकास के रथ को आगे बढ़ा सकता हैं
नुक्कड़ सभा मुख्य रूप से श्री बिंद्रा प्रसाद विश्वकर्माए दिनेश तिवारीएश्री लखन लाल सोनीए अलंकारजायसवालए प्रीतम केशरवानीए अवधेश सोनी ;बाबाद्धए दीप चन्द सोनीए नरेश जायसवालए बद्री सोनीए मोहन लाल सेठए ओमकार यादवए मयंक गुप्ताए श्याम सिंहए पवन विश्वकर्माए शिवपाल कन्नोजियाए पंकज केशरीए संजय शर्मा आदि प्रमुख लोग रहे
नुक्कड़ सभा मुख्य रूप से श्री बिंद्रा प्रसाद विश्वकर्माए दिनेश तिवारीएश्री लखन लाल सोनीए अलंकारजायसवालए प्रीतम केशरवानीए अवधेश सोनी ;बाबाद्धए दीप चन्द सोनीए नरेश जायसवालए बद्री सोनीए मोहन लाल सेठए ओमकार यादवए मयंक गुप्ताए श्याम सिंहए पवन विश्वकर्माए शिवपाल कन्नोजियाए पंकज केशरीए संजय शर्मा आदि प्रमुख लोग रहे
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook