मीरजापुर ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) जिला पंचायत सभागार में व्यय प्रेक्षक अरुणकांत ने राजनैतिक दलो के प्रत्याशियांे व प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की। जिला पंचायत सभागर में हुए बैठक के दौरान उन्होंने व्यय के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रत्याशियों के द्वारा लेखाजोखा रजिस्टर तैयार करने के कारे में बताया। उन्होंने कहा कि लेखा रजिस्टर 25 फरवरी एक मार्च व पांच मार्च को जिला पंचायत सभागार में प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधियों लेकर मौजूद रहेंगे जिसकी जांच की जायेगी। व्यय पे्रक्षक ने कहा कि जिला पंचायत सभागार में प्रातः दस बजे से पांच बजे तक जांच किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी अमर सिंह, ने कहा कि यदि किसी को लेखा रजिस्टर तैयार करने में दिक्कते आ रही हो तो वे अपने विधान सभा के सहायक लेखा पे्रक्षक से सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook