Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष देव गिरि) विधान सभा चुनाव 2017 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर थानाध्यक्ष अहरौरा रमाकांत यादव मय दलबल के साथ रविवार को चंदौली बार्डर पर डटे रहे। चंदौली बार्डर पर मदारपुर गांव के पास वैरियर लगा कर गैर जनपदों की ओर से आने वाले दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की जहां सघन तलाशी में जुटे रहे वहीं अवैध सामानों पर नजर गड़ाये रहे। संदिग्धता प्रतीत होने पर थानाध्यक्ष द्वारा वाहनों की डिग्गियां खुलवा तलाशी की जा रही है।

Post a Comment

Blogger