Ads (728x90)

मीरजापुर। पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत का ही नतीजा है कि जिले में अवैध खनन जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं खनन माफिया इस कदर बेखौफ है कि उन्हें किसी का डर नहीं है। गुरूवार को जिगना थाना क्षेत्र में सर्वेयर रामसुरेश की टीम ने गैपुरा चैराहे के पास से एक ट्रक अवैध गिट्टी को परिवहन करते हुए पकड़ लिया। जिसके चालक से जब टीम ने प्रपत्र एम एम 11 मांगा तो चालक उसे दिखा पाने में असमर्थ साबित हुआ। जिस पर सर्वेयर ने उक्त ट्रक को गैपुरा चैकी पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चले कि क्षेत्र में इन दिनों जहां अवैध खनन का काम जोरों पर चल रहा है वहीं अवैध परिवहन भी धड़ल्ले से हो रहा है।

Post a Comment

Blogger